480 ग्राम हेरोइन बरामद, दो लोग गिरफ्तार

पुलिस ने यह सफलता दो अलग-अलग स्थानों पर की गयी छापेमारी के दौरान हासिल की, जहां से कुल 480 ग्राम हीरोइन जब्त की गयी.

By AMLESH PRASAD | December 25, 2025 10:13 PM

डुमरांव. नया भोजपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 17 लाख रुपये की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह सफलता दो अलग-अलग स्थानों पर की गयी छापेमारी के दौरान हासिल की, जहां से कुल 480 ग्राम हीरोइन जब्त की गयी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरांव स्टेशन के आसपास नया भोजपुर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है. सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में एक तस्कर को पकड़ा गया, जिसके पास से भारी मात्रा में हीरोइन बरामद हुई. आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सिमरी थाना क्षेत्र में दूसरी कार्रवाई की और वहां से दूसरे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपित एक संगठित गिरोह के लिए काम कर रहे थे. गिरफ्तार तस्करों में एक की पहचान असम निवासी प्रेमा पंडित के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आरोपी सिमरी क्षेत्र का उमाकांत गुप्ता बताया जा रहा है. पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है और इसके तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी हुई है. खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी रही, वहीं आज एसडीपीओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले से जुड़े और अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है