Buxar News: मरम्मत के अभाव में एक साल से बंद पड़े हैं चापाकल, लोग परेशान

गर्मी का ताप बढने लगा है ऐसे में लाजमी है लोगों को प्यास लगना इस हालत में गर्मी के तापमान को देखते हुए लोगों को पेयजल की चिंता सताने लगी है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 27, 2025 9:44 PM

बक्सर

. गर्मी का ताप बढने लगा है ऐसे में लाजमी है लोगों को प्यास लगना इस हालत में गर्मी के तापमान को देखते हुए लोगों को पेयजल की चिंता सताने लगी है. जब कि हलक तर करने के लिए ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से परेशानी उठानी पड़ रही है. प्रखंड कोरानसराय पंचायत में वार्ड संख्या चार और पांच में लगे सरकारी चापाकल बंद होने से सैकड़ों लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है, इस समस्या को लेकर समाजसेवी मनीष कुमार सिंह, धनू, पवन, मिथलेश, लल्लू, मीना देवी, धर्मशिला, हिरामुनी, लिलावती, दीपक, चंदन, मदन, भानु, नरेंद्र, रजनीश ने बताया कि चार व पांच में करीब एक वर्ष से लगाया गया सरकारी चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद पड़ा हुआ है. लोगों ने बताया कि वार्ड चार में गौरिया बाबा के स्थान पर और पांच में शिव मंदिर के समीप लगाया गया सरकारी चापाकल बंद होने से वार्ड में रहने वाले लोगों को गर्मी के तापमान को देखते हुए पेयजल की होने वाली समस्या को लेकर चिंता सता रही है. लोगों ने बताया कि सुबह और शाम नल जल योजना से पानी तो मिल जाता है परंतु गर्मी के बढ़ते तापमान के बीच ठंडा पानी सिर्फ चापाकल से ही मिल पाता है, ऐसे में सरकारी चापाकल के बंद होने से लोगों को हलक तर करना भी मुश्किल हो जाता है. लोगों का कहना है कि वार्ड में बंद पड़ा चापाकल की मरम्मत हो जाता तो दोनों वार्डों में रहने वाले सैकड़ों लोगों को पेयजल की समस्या से कुछ राहत मिल जाती, लेकिन काफी माह बीत जाने के बाद भी बंद पड़े सरकारी चापाकल की मरम्मत नहीं हो सका. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग के अधिकारी से शीघ्र दोनों चापाकल को मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है