Buxar News: गुरु हमारे जीवन की दिशा तय करते हैं : देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज
शास्त्र हमें जीवन का सही मार्ग दिखाते हैं. वे बताते हैं कि क्या उचित है और क्या अनुचित है. गुरु हमारे जीवन की दिशा तय करते हैं
बक्सर
. शास्त्र हमें जीवन का सही मार्ग दिखाते हैं. वे बताते हैं कि क्या उचित है और क्या अनुचित है. गुरु हमारे जीवन की दिशा तय करते हैं. वे अज्ञान के अंधकार से हमें ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं. और माता-पिता हमारे पहले गुरु होते हैं. उनका प्रेम, त्याग और अनुभव अनमोल होता है. जो व्यक्ति शास्त्रों के सिद्धांतों का पालन करता है, गुरु की वाणी को शिरोधार्य करता है और माता-पिता की सेवा करता है उसका जीवन न केवल सफल होता है, बल्कि सार्थक भी बनता है. उक्त बाते आईटीआई परिसर मे कथा का श्रवण कराते हुए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने रविवार को कही. उन्होंने कथा का विस्तार देते हुए कहा कि तिलक लगाने से मन एकाग्र होता है, आत्मबल बढ़ता है और भगवान का आश्रय मिलता है. तिलक लगाना न केवल धार्मिक परंपरा है, बल्कि आत्मा की रक्षा का एक अदृश्य कवच भी है. जिसके मस्तक पर तिलक होता है. जो तिलक का त्याग कर देता है, वह धीरे-धीरे आध्यात्मिक ऊर्जा से दूर होता चला जाता है और संसार के मोह में फंसकर पापकर्मों की ओर प्रवृत्त हो सकता है. अगर भगवान से मिलना है, तो अपने मन के भावों को शुद्ध बनाना होगा. भगवान बाहरी दिखावे या आडंबरों से प्रसन्न नहीं होते, वे तो केवल हृदय की सच्चाई को देखते हैं. उन्हें निष्कपट प्रेम चाहिए. ऐसा प्रेम जिसमें कोई स्वार्थ न हो, कोई छल न हो, केवल समर्पण हो. भगवान को वही मनुष्य प्रिय होता है, जिसके भीतर सच्चाई बसती है, जिसका मन निर्मल होता है, और जिसकी वाणी में विनम्रता होती है. आजकल के दौर में डॉक्टर चेहरे बदल देते हैं और पार्लर वाले चेहरे पर इतनी परतें चढ़ा देते हैं कि असली पहचान ही खो जाती है. बाहरी सुंदरता का इतना शोर है कि लोग भीतर झांकना ही भूल गए हैं. सच्चाई यही है तन को सुंदर बनाने से कुछ नहीं होगा. जब तक मन सुंदर न हो. असली सुंदरता चेहरे में नहीं, चरित्र में होती है. वह मुस्कान ही क्या जो बनावटी हो? वह चमक ही क्या जो भीतर के अंधकार को छिपा रही हो?पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने बिहार के बक्सर में भक्तों को गुरु दीक्षा प्रदान की. इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए, जिन्होंने पूरे श्रद्धा-भाव से गुरु दीक्षा ग्रहण की. इस शुभ अवसर पर पूज्य महाराज श्री ने गुरु-शिष्य परंपरा की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि गुरु ही वह दीपक हैं, जो शिष्य के जीवन से अज्ञान का अंधकार मिटाकर उसे ज्ञान, भक्ति और सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. उन्होंने समझाया कि सच्चे गुरु की कृपा से ही शिष्य को आत्मज्ञान की प्राप्ति होती है और वह मोक्ष के मार्ग की ओर अग्रसर होता है. इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने अपने जीवन से जुड़ी विभिन्न शंकाएं और जिज्ञासाएं पूज्य महाराज श्री के समक्ष रखीं. महाराज श्री ने धैर्यपूर्वक सभी के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
