Buxar News: भक्त के बस में होते हैं भगवान : प्रज्ञा पांडेय
प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित खरपुरा गांव में शिव मंदिर के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय रुद्रयज्ञ का आयोजन बुधवार से ही शुरु है
केसठ. प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित खरपुरा गांव में शिव मंदिर के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय रुद्रयज्ञ का आयोजन बुधवार से ही शुरु है. इस दौरान गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव के रूद्राभिषेक व पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान जयघोषों से पुरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. वही रूद्रयज्ञ का समापन भव्य भंडारे एवं हवन पूजन के साथ शुक्रवार को किया जाएगा. अयोध्या की प्रसिद्ध कथा वाचिका प्रज्ञा पांडेय ने प्रवचन के दौरान कहा कि भगवान के चरणों की सेवा करना, वंदना करना और भक्ति करना मनुष्य का परम कर्तव्य है. अपने आप को भगवान के चरणों में समर्पित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नौ प्रकार की भक्ति होती है. भक्त प्रह्लाद ने अपने आप को भगवान में समर्पित कर दिए थे. जिनका बाल बांका तक नहीं हो पाया. उनका भगवान ने स्वयं आकर रक्षा किये थे. उन्होंने कहा कि भगवान पर पूर्ण विश्वास एवं भरोसा रख कर कोई भी कार्य करनी चाहिए.उन्होंने कहा कि भक्त के बस में भगवान होते हैं. सच्चे मन से उनकी सेवा करने से हर तरह की बाधाएं खत्म हो जाती है.वह मानव विभिन्न प्रकार की समस्याओं में रहते हुए भी भवसागर को पार कर जाते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में राम बिहारी पांडेय , गुड्डू पांडेय , कन्हैया जी, आदित्य कुमार,आशीष कुमार समेत अन्य ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
