Buxar News: संदिग्ध हालत में फंदे से लटक युवती ने की आत्महत्या

नगर स्थित सोहनी पट्टी मोहल्ले से सोमवार को एक बीस वर्षीय युवती रोहिणी फांसी के फंदे से लटक अपनी जान गंवा दी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 19, 2025 8:50 PM

बक्सर. नगर स्थित सोहनी पट्टी मोहल्ले से सोमवार को एक बीस वर्षीय युवती रोहिणी फांसी के फंदे से लटक अपनी जान गंवा दी. घटना की सूचना मिलते ही मुहल्ला समेत आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई और आस-पड़ोस के लोग मातम पुर्सी के लिए घर पहुंचने लगे. सूचना के बाद टाउन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मोबाइल से बात करने से मना करने एवं कपड़े वगैरह की खरीदारी न होने से वह नाराज थी तथा तनाव में आ गई थी. जिसको लेकर युवती द्वारा यह खौफनाक कदम उठाया गया. उन्होंने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. बताया जाता है कि रोहिणी ने पिछले दो दिनों से मोबाइल न मिलने की जिद कर खाना-पीना भी छोड़ दिया था. परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. पिता का निधन पहले ही हो चुका है और मां दिव्यांग है. जबकि भाई निजी दुकान पर इलेक्ट्रिशियन का काम कर किसी तरह घर का खर्च उठाता है. रोहिणी की मौत के बाद उसकी दिव्यांग मां और भाई पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है