Buxar News: बड़का सिंहनपुरा के सभी वार्डों में गंगाजल की आपूर्ति ठप

गम्बरपुर पंचायत अन्तर्गत बड़कासिंहनपुरा ग्राम में में केवल तीन वार्डों (संख्या 1,4 और 11) में ही गंगाजल की उपलब्धता कराई गई थी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 27, 2025 9:50 PM

सिमरी

. पैगम्बरपुर पंचायत अन्तर्गत बड़कासिंहनपुरा ग्राम में में केवल तीन वार्डों (संख्या 1,4 और 11) में ही गंगाजल की उपलब्धता कराई गई थी. हालांकि इन वार्डों में भी गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. शेष 10 वार्डो में एक साल पूर्व पाइप लाइन बिछायी गई, और घर में कनेक्शन भी दिया गया लेकिन अभी तक गंगाजल सप्लाई की शुरूआत नहीं की गई है. यानी गांव के किसी वार्ड में गंगा जल की आपूर्ति नहीं हो रही है. उक्त मसले को लेकर विकास परिषद- बड़का सिंहनपुरा के अध्यक्ष हेमचंद्र ओझा ने पिछले साल 30 सितंबर को बक्सर के जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हेमचंद्र ओझा ने कहा है कि गंगाजल तो अभी तक नहीं ही मिला, उल्टे पाईप लाईन बिछाने के क्रम में गांव की गलियां तोड़ दी गई हैं, जिससे गढ्ढ़े बन गए हैं. इससे जल जमाव हो रहा है तथा ग्रामीणों की आवागमन में भारी असुविधा हो रही है. सभी वार्डों में गंगाजल की सप्लाई के सम्बन्ध में कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी तथा सम्बन्धित कनीय अभियंता से कई बार सम्पर्क किया गया लेकिन सांत्वना के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ. उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए इस मसले पर तुरंत संज्ञान ले और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि गंगाजल आपूर्ति तुरंत शुरू की जाए. पैगंबरपुर पैक्स अध्यक्ष धनंजय ओझा का कहना है कि वर्षों से शुद्ध पेयजल मिलने की आस लगी थी. हालांकि अब विभागीय उदासीनता के कारण शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद टूटती जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार करोड़ों रुपए खर्च करके ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को पीने के लिए हर घर नल का जल पहुंचाने का वादा किया था. शुद्ध पेयजल नहीं मिलने के कारण लोग आर्सेनिक युक्त पानी पीने के लिए मजबुर हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है