Buxar News: फ्रीडम मानसून कप का आयोजन, गहमर टीम बनी विजेता

किला मैदान में आयोजित फ्रीडम मानसून कप क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में कुल आठ जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 18, 2025 9:22 PM

बक्सर

. किला मैदान में आयोजित फ्रीडम मानसून कप क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में कुल आठ जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल नावानगर के निदेशक दीपक यादव, स्थायी सशक्त समिति बक्सर नगर परिषद के इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह तथा वार्ड 21 के पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गहमर बनाम दहीवर के बीच खेला गया. जिसमें गहमर की टीम ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि बनारसी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, वहीं उपविजेता टीम को उपविजेता ट्रॉफी के साथ 7,500 रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक गंगा इलेक्ट्रिक बक्सर और बक्सर स्पोर्ट्स मुनीब चौक रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है