Buxar News: दो बाइकों की सीधी टक्कर में चार घायल, तीन लोग गंभीर

चौसा-चिरैयांटांड मार्ग पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात चौसा रेलवे समपार और नहर के बीच काऊ ब्रम्हबाबा के पास बारात से वापस लौट रहे दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी,

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 30, 2025 10:10 PM

चौसा .

चौसा-चिरैयांटांड मार्ग पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात चौसा रेलवे समपार और नहर के बीच काऊ ब्रम्हबाबा के पास बारात से वापस लौट रहे दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर गांव निवासी राधेश्याम सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सिंटू सिंह यादव अपने एक परिजन के साथ चौसा स्थित रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. वहीं दूसरी दिशा से इटाढ़ी निवासी मुन्ना गुप्ता का 20 वर्षीय पुत्र चंदन गुप्ता व अजीत शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी चौसा रेलवे समपार और नहर के बीच दोनों तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े. राहगीरों ने हादसा देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सिंटू, चंदन और अजीत की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. सिंटू और चंदन को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अजीत को भी कई स्थानों पर चोटें लगी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है