Buxar News: तीन देसी पिस्टल के साथ हत्थे चढ़े हथियार के चार सौदागर
जिले में एक बार फिर हथियार तस्करी का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस को यह कामयाबी औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित मधुबन मेगा मार्ट के पास स्थित बगीचे से चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मिली
बक्सर. जिले में एक बार फिर हथियार तस्करी का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस को यह कामयाबी औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित मधुबन मेगा मार्ट के पास स्थित बगीचे से चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मिली. गिरफ्तार होने वालों में उसी थाना क्षेत्र के बड़की सारिमपुर निवासी विजय राय का पुत्र राकेश राय उर्फ छोटू,ललन रावत का पुत्र मुकेश कुमार, छोटे लाल राम का पुत्र अर्पित कुमार एवं नगर स्थित सिविल लाइंस मुहल्ला निवासी सुधीर कुमार श्रीवास्तव का पुत्र भोलू श्रीवास्तव उर्फ अमित श्रीवास्तव शामिल हैं. इनके पास से एक स्मार्ट मोबाइल, मैगजीन सहित तीन देसी पिस्टल व तीन मैगजीन बरामद किए गये हैं. पुलिस कार्यालय स्थित अपने कक्ष में मंगलवार को पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़की सारीमपुर निवासी राकेश राय अपने साथियों संग हथियारों का सौदा करने के लिए उक्त बगीचा में पहुंचने वाला है. इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी द्वारा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर छापेमारी की हिदायत दी गई. जहां से राकेश राय, मुकेश कुमार व अर्पित कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनकी तलाशी हुई तो एक थैले से मैगजीन समेत तीन देसी पिस्टल बरामद किए गए.
एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे हथियार उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी चंदन यादव और बक्सर के भोलू श्रीवास्तव की मांग पर उनके लिए मंगाए गए थे. फिर उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर भोलू श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि भोलू का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और वह हिस्ट्रीशीटर विशाल श्रीवास्तव का रिश्तेदार है. भाेलू के खिलाफ महिला थाना, नगर थाना व मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. इस गिरोह के फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि पूजा कुमारी, डीआईयू टीम व थाना में तैनात सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
