Buxar News: 1014 मौजा में अभी तक 51.64 प्रतिशत जमा बंदी का किया गया पर्चा वितरण
राजस्व विभाग द्वारा जमीन के दस्तावेजों में त्रुटि सुधार के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाभियान चलाया जा रहा है
बक्सर
. राजस्व विभाग द्वारा जमीन के दस्तावेजों में त्रुटि सुधार के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाभियान चलाया जा रहा है.राजस्व महाभियान में रैयतों के दस्तावेजों में परिलक्षित त्रुटियों के त्वरित निराकरण किया जा रहा है,जिसको लेकर माइक्रो प्लान बनाया गया है.पंचायतों में हल्कावार शिविर लगाकर जमीन के कागजातों में गडबडी को लेकर आपत्ति ली जा रही है.आपत्ति प्रपत्र को कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन प्रविष्टि की जा रही है.शिविर के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार मंगलवार को सदर प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत और बोकसा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. सदर अंचल नोडल पदाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि शिविर में सैकड़ों के संख्या में रैयतों के द्वारा जमा बंदी में सुधार करने के लिए आवेदन दिया गया. इस अभियान से रैयतों को बहुत लाभ मिलगा. इस अभियान के तहत अब रैयतों को अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब विभाग उनके घर पहुंच कर सुधार कर रही है. मंगलवार को आयोजित जगदीशपुर और बोकसा में आयोजित शिविर में रैयत अपने अपने समस्या को लेकर पहुंचे थे.शिविर में मौजूद कर्मचारियों द्वारा रैयतों से प्रपत्र प्राप्त कर रजिस्टर में संधारित किया गया.शिविर में जमाबंदी में सुधार, बंटवारा,एवं नामांतरण को लेकर रैयत प्रपत्र जमा किए .मृत रैयतों का नाम हटा कर वंशावली के आधार पर उनके उनके वैध आश्रितों के नाम जमाबंदी कायम किया जा रहा है.वही विभाग जानकारी के अनुसार जिले में चल रहे शिविर में अब तक कुल 111 मौजा में 51.64 प्रतिशत जमां बदी का वितरण किया जा चुका है. जिसमें से उत्तराधिकारी नामांतरण के लिए 35652 आवेदन, बंटवारा संबंधित 21334 आवेदन तो जमा बंदी में सुधार के लिए 25053 आवेदन प्राप्त हुआ है. इससे यह साबित होता है कि जमा बंदी में राजस्व विभाग के द्वारा बहुत त्रुटि किया गया है. जिसके वजह से रैयतों को अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था लेकिन राजस्व महाअभियान में सुधार होने की उम्मीद जगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
