जयंती पर याद किये गये पूर्व पीएम राजीव गांधी व पूर्व मंत्री पं त्रिवेदी
शहर के यमुना चौक स्थित संगठन के कार्यालय में एनएसयूआई के बैनर तले बुधवार को समारोह का आयोजन किया गया.
बक्सर. शहर के यमुना चौक स्थित संगठन के कार्यालय में एनएसयूआई के बैनर तले बुधवार को समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी व पूर्व मंत्री पं जगनारायण त्रिवेदी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर दोनों विभूतियों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन के साथ उन्हें आदर के साथ याद किया गया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव व पं त्रिवेदी के पोता ईशान त्रिवेदी ने कहा कि स्व गांधी ने अपने कार्यकाल में देश के विकास के लिए कई साहसिक व महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारत को नई ऊंचाई दी, जबकि पं त्रिवेदी ने मंत्री रहते हुए अपने कार्यों से बक्सर का मान बढ़ाया. उन्होंने कहा कि यह संयोग है कि एक ही तिथि को दोनों महान विभूतियों की जयंती है. जिनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. इस अवसर पर अन्य नेताओं ने दोनों विभूतियों के जीवन और कार्यों की बखान करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में राजकपूर प्रजापति, रंजन यादव, सुशांत ओझा, अभिषेक सिंह, श्रीधर तिवारी, विकास राय, गुप्तेश्वर चौबे, सौरभ मिश्रा, प्रिंस यादव, गोलू सिंह, आशुतोष सिंह व अभिषेक यादव समेत एनएसयूआइ के अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
