Buxar News: 28 को एनडीए का होगा कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व मंत्री ने किया निरीक्षण
इस दौरान इन्होंने सम्मेलन स्थल का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए
राजपुर.
विधानसभा (सु.) क्षेत्र के हरि नारायण साह जनता महाविद्यालय धनसोई के प्रांगण में आगामी 28 अगस्त को आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी का पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने निरीक्षण किया.इस दौरान इन्होंने सम्मेलन स्थल का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, जहाँ एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता एकजुट होकर शक्ति का प्रदर्शन करेंगे.उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक बूथ और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. विश्वास व्यक्त किया कि जनता और कार्यकर्ताओं के उत्साह से यह कार्यक्रम अत्यंत भव्य और सफल होगा.इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला प्रभारी अभिषेक पटेल, विधान सभा प्रभारी संजय पटेल, अरुण कुमार सिंह,संजय सिंह, अरविन्द उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह, विमलेन्द्र कुमार बब्लू, राम प्रवेश राम, प्रभु गोंड, शिव जी चौधरी, टूना राम, अनिरुद्ध तिवारी, विवेक प्रजापति, आजाद सिंह राठौर, रविकांत कुशवाहा, विजय कुशवाहा, फुटुचंद कुशवाहा, सुमेश्वर राम, सुगन्ध राम, अमित कुशवाहा, विजय राम, राजा राम सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
