Buxar News: पुराने विवाद में चली गोली एक व्यक्ति घायल, तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में गांव के ही अभिषेक कुंवर घायल हो गए हैं.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 22, 2025 8:39 PM

राजपुर

. थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में गांव के ही अभिषेक कुंवर घायल हो गए हैं.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक कुंवर गांव में ही किसी नाश्ते की दुकान पर जा रहे थे.तभी पुराने विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के आशुतोष कुमार राय एवं अन्य लोग इसके साथ गाली गलौज करने लगे. बात ही बात में दोनों तरफ से विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के तरफ से गोली चला दी गई. जिसमें अभिषेक कुंवर के पैर में गोली लग गई.गोली लगते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया.लोग इधर-उधर भागने लगे. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां इसका इलाज चल रहा है. जिस मामले में शुक्रवार को पीड़ित के परिजन उपेंद्र कुंवर ने लिखित आवेदन देकर गांव के ही आशुतोष कुमार राय, दीपक तिवारी एवं अमित राय के खिलाफ नामजद प्रार्थमिकी दर्ज कराई है. आवेदन मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. थाना अध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक तरीके से गहन अनुसंधान जारी है, जो भी इसमें आरोपी होंगे उस उसे पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. विदित हो कि इससे पहले भी इस गांव में कई बार गोलीबारी की घटना हुई है. इस बार पुनः इस घटना से लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है