Buxar News: बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज

विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर शहर के सिविल लाइन में छापेमारी की.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:15 PM

बक्सर

. विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर शहर के सिविल लाइन में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बाइपास कर चोरी करते एक उपभोक्ता को पकड़ा गया. जिसके उपर कुल 74 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया. शहरी पूर्वी जेई राहुल देव ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिविल लाइन में अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं पर छापेमारी के लिए जेइ राहुल देव ने एक टीम का गठन किया. टीम ने चिह्नित जगहों पर छापेमारी की जहां कई घरों की जांच की गयी. इस दौरान सुनैना देवी पति स्व विरेन्द्र सिंह के घर पर तीन बजे पहुंची टीम ने बाईपास कर चोरी का बिजली उपयोग करते हुए उपभोक्ता को पकड़ लिया. जब उससे कागजात की मांग की गई तो वह तरह-तरह की बातें करने लगा. इसके बाद उपभोक्ता पर जेई ने 74 हजार रुपए का जुर्माना किया. जेई ने बताया कि चोरी के बिजली जलने के जुर्म में सिविल लाइन निवासी सुनैना देवी पर 74 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. उनके खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है