Buxar News: हत्या के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज

नया भोजपुर थानाक्षेत्र के नावाडेरा गांव स्थित निषाद टोला निवासी जितेंद्र चौधरी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत मामले में नया मोड़ आया है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 3, 2025 9:33 PM

डुमरांव.

नया भोजपुर थानाक्षेत्र के नावाडेरा गांव स्थित निषाद टोला निवासी जितेंद्र चौधरी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत मामले में नया मोड़ आया है. एक तरफ जहां परिजनों ने इस घटना को हत्या बताते हुए नामजद पर प्राथमिकी अंकित करायी है. वहीं अब मामले में नामजद अभियुक्त के पिता ने एसडीपीओ को आवेदन देकर इस मामले के निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है. नामजद अभियुक्त के पिता ने एसडीपीओ को दिए गए आवेदन में बताया कि उसके पुत्र ने किसी कि हत्या नहीं की. जितेंद्र की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. मेरे पुत्र को बेवजह फंसाया गया है. बता दें कि एक हफ्ते पूर्व नावाडेरा स्थित निषाद टोला के रहने वाले जितेंद्र चौधरी की आरा बक्सर फोरलेन के समीप संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गयी थी.एसडीपीओ ने कहा, जांच कर करेंगे कार्रवाई : इस मामले में परिजनों ने गोपाल डेरा के सुनील यादव, पिता वंशनरायण यादव पर मृतक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मृतक के परिजनों का कहना था कि जितेंद्र की हत्या नामजद ने पूर्व के आपसी विवाद में पीट पीटकर की है. वहीं शनिवार की दोपहर एसडीपीओ को दिए गए आवेदन में नामजद अभियुक्त के पिता वंशनारायण यादव ने बताया कि उनके पुत्र सुनील को मात्र परेशान करने की नीयत से झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया है. मृतक की मौत किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुई है, जबकि मृतक के परिजनों ने इसे हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई है.मवेशी चराने को लेकर हुआ था विवाद : बता दें कि जितेंद्र की मौत के बाद पिता सुदर्शन चौधरी ने आरोप लगाया था कि उसके पुत्र की पुरानी अदावत में हत्या कर दी गई है. इस दौरान मना किया गया तो मारपीट हुई जिसके बाद नामजदों के विरुद्ध कोर्ट से केस भी किया गया. पिता ने आरोप लगाया कि इसी अदावत में उसके पुत्र की नामजदों ने पीट पीटकर हत्या कर दी है. एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस मामले में प्राथमिकी अंकित होने के पश्चात नामजद अभियुक्त के पिता के द्वारा एक आवेदन दिया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है