Buxar News: रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने वाले चार संचालकों पर एफआइआर

चेतावनी के बावजूद रामनवमी जुलूस में किराये पर डीजे बजाना संचालकों को भारी पड़ गई है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 10, 2025 9:35 PM

बक्सर

. चेतावनी के बावजूद रामनवमी जुलूस में किराये पर डीजे बजाना संचालकों को भारी पड़ गई है. नतीजा यह है कि प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए जुलूस में शिरकत करने वाले चार डीजे संचालकों के खिलाफ टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप यह है कि इनके द्वारा न केवल प्रशासनिक आदेश की अवहेलना की गई है, बल्कि मानक से अधिक आवाज में और प्रतिबंधित बेस सिस्टम का उपयोग करते हुए ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा दिया गया है. सदर प्रखंड साधु शरण पांडेय के आवेदन पर जिन डीजे संचालकों को नामजद किया गया है उनमें मल्लू डीजे, टाइगर डीजे, सूरज डीजे व एपी डीजे शामिल हैं. इसकी पुष्टि टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की है. जाहिर है कि इससे पहले शांति समिति की बैठक में डीजे संचालकों को मानक की अनदेखी न करने की हिदायत दी गई थी. बावजूद रामनवमी शोभायात्रा जुलूस में इनके द्वारा नियमों को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी की गई. जिससे शहरवासियों को असुविधा होने के साथ ही ध्वनि प्रदूषण के मानकों की अनदेखी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है