स्वतंत्रता दिवस परेड का हुआ फाइनल रिहर्सल
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किला मैदान में होने वाले मुख्य समारोह की प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं.
बक्सर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किला मैदान में होने वाले मुख्य समारोह की प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. इस मौके पर 15 अगस्त को मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा जिला के नाम संबोधित कर विकास की गाथाओं को बताया जाएगा. इसको लेकर किला मैदान में चल रहे परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. सभी प्लाटून के जवान फुल ड्रेस के साथ रिहर्सल में शामिल थे. परेड में बिहार सशस्त्र पुलिस बल, बिहार सशस्त्र महिला बल व बिहार गृह रक्षा वाहिनी समेत अन्य बलों की एक-एक टुकड़ियां शामिल थीं. पुलिस केन्द्र के सार्जेंट मेजर की अगुवाई में तकरीबन एक सप्ताह से चल रहे रिहर्सल का जायजा लेने के लिए डीएम व एसपी किला मैदान में पहुंचे. इस दौरान वे परेड का निरीक्षण किए तथा तैयारियों को लेकर मातहत पदाधिकारियों को आवश्यक हिदायत दिए. सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम : सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार से प्राप्त सूचना के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के किला मैदान में ध्वजारोहण किया जायेगा. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उसी दिन शहर में यातायात को सुगम रखने की जिम्मेवारी ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों को सौंपी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर नाथ बाबा मंदिर रोड पुल के पास बैरिकेडिंग एवं नाथ बाबा पुल से नगर थाना की ओर किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित होगा. पुलिस चौकी (नाथा बाबा पुल की तरफ जानेवाली रोड पर) बैरिकेडिंग एवं सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
