Buxar News : 30 सितंबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची के उपरांत विचार-विमर्श के लिए बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गयी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 28, 2025 5:57 PM

बक्सर. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अर्हता तिथि एक जुलाई के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची के उपरांत विचार-विमर्श के लिए बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गयी. अर्हता तिथि एक जुलाई को दृष्टिगत रखते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एक अगस्त को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन दावों एवं आपत्तियों को प्राप्त करने की अवधि एक अगस्त से एक सितंबर तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा गृहवार गणना अवधि के दौरान प्राप्त प्रगणन प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावों तथा आपत्तियों का साथ-साथ निष्पादन 25 सितंबर तक अंतिम रूप से प्रकाशित होने वाले निर्वाचक सूची की गुणवत्ता की जांच तथा 7 अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति प्राप्त करना व डेटाबेस का अद्यतन और पूरक सूची का मुद्रण 27 सितंबर तक वही अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर किया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एक अगस्त को कर दिया गया है. एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा-आपत्ति प्राप्त किया जाना है .सभी प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन 25 सितंबर तक किया जाएगा. उसके बाद 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है