buxar news : खेत में विवाद के बाद मारपीट व फायरिंग, एक आरोपित गिरफ्तार
buxar news : एक कट्टा, सात कारतूस और तीन बाइकें जब्त
buxar news : ब्रह्मपुर. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एकडाढ़ हीरा के डेरा गांव में फसल बचाने को लेकर हुए विवाद में गोलियां चलीं. इस घटना में एक किसान बाल-बाल बच गया. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हथियार बरामद किये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी मोनू यादव (पिता बच्चा लाल यादव) अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग उनकी फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे. जब मोनू यादव ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया. आरोप है कि राहुल तिवारी (पिता भूषण तिवारी) ने विरोध करने पर अपने पांच अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद सभी ने मिलकर मोनू यादव के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान ही आरोपितों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कट्टे से फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली मोनू यादव के बगल से गुजर गयी और उनकी जान बच गयी. शोर मचने पर जब ग्रामीण इकट्ठा होने लगे, तो आरोपित वहां से भागने की कोशिश करने लगे.
ग्रामीणों ने एक को दबोचा, हथियार बरामद
भागने के दौरान ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक आरोपित मनन तिवारी (पिता हरि नारायण तिवारी) को पकड़ लिया, जो राहुल तिवारी का चचेरा भाई बताया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने जब मनन की तलाशी ली, तो उसके पास से चौंकाने वाली बात सामने आयी. उसके पास से एक कट्टा, सात कारतूस, एक खोखा बरामद हुआ. पुलिस ने घटनास्थल से तीन बाइकें भी जब्त की हैं, जिन्हें आरोपित हड़बड़ी में छोड़कर भाग निकले थे. इस मामले में कुल छह लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
