Buxar News: कुर्ता फाड़कर रंग लगाने के विवाद में मारपीट के बाद दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

Buxar News: थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव में होली के दिन शनिवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे जबरन कुर्ता फाड़कर रंग लगाने के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 16, 2025 9:30 PM

राजपुर

. थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव में होली के दिन शनिवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे जबरन कुर्ता फाड़कर रंग लगाने के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष के चंचला देवी, कुसुम देवी, झुना पासवान सहित चार लोग घायल हो गये. जिनका इलाज सीएचसी में किया गया. गांव में दहशत फैलाने के लिए एक पक्ष के तरफ से फायरिंग भी की गयी. जिससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. घटना के संबंध में पीड़ित नींबू लाल पासवान ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इसके द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि सभी लोग होली के दिन अपने उमंग में थे.

तभी इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति कल्याणपुर निवासी उनके घर पर कुछ देर के लिए रुका हुआ था. तभी गांव के ही दूसरे पक्ष के सुधीर सिंह के साथ लगभग दो दर्जन से अधिक लोग होली का हुड़दंग करते हुए मोहल्ले में आए और कल्याणपुर निवासी व्यक्ति का जबरन कुर्ता फाड़कर रंग लगाने लगे.जिसका विरोध करने पर युवकों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. तभी बीच बचाव करने झुना पासवान,चंचला देवी, कुसुम देवी को भी इन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. जिसका विरोध करने पर शरारती तत्वों ने फायरिंग करते हुए ईंट की दीवार में बने जंगला को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर घर के महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार करने का प्रयास किया.अन्य ग्रामीणों ने बताया कि घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गया. लोग चिखने चिल्लाने लगे. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो गुटों के बीच हुए विवाद को शांत करने के लिए देर शाम तक कैंप किया. जिस मामले में पीड़ित नींबू लाल पासवान ने लिखित आवेदन देकर गांव के ही सुधीर सिंह, गोलू सिंह, अनुज सिंह, अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, पवन सिंह, सत्यम सिंह, कमलेश सिंह उर्फ तिवारी, नीतीश कुमार सिंह, शिवम सिंह, शुभम सिंह, चंदन सिंह, एवं एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत इन सभी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है.गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गई है. चौकीदार को भी अलर्ट कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है