Buxar News: मां-बाप को रखने के विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

थाना क्षेत्र के देवढिया पंचायत अंतर्गत जमौली डेरा गांव में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच जमकर हुई मारपीट में सोनू पत्थरकट और सविता देवी सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 14, 2025 5:06 PM

राजपुर . थाना क्षेत्र के देवढिया पंचायत अंतर्गत जमौली डेरा गांव में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच जमकर हुई मारपीट में सोनू पत्थरकट और सविता देवी सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए.जिनका इलाज राजपुर सीएचसी में किया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनू पत्थरकट व नरेश पत्थरकट एक ही पिता के दोनों पुत्र हैं. जिन लोगों ने पहले मां-बाप को अपने साथ रखने को लेकर पहले गाली गलौज किया. फिर इसके कुछ ही देर बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगा. जिसमें लोग घायल हो गये. इस मामले में दोनों पक्ष के तरफ से दिए आवेदन के बाद सोनू पत्थरकट, सविता देवी, शिव लखन, नरेश पत्थरकट, अर्जुन पत्थरकट, रुदल पत्थरकट, क्रिसन पत्थरकट, मलखान पत्थरकट सहित लगभग एक दर्जन पुरुष व आधा दर्जन महिलाओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिस मामले में आवेदन मिलते ही थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने गहन जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है