इटाढ़ी प्रखंड में फिर मनरेगा योजना में गड़बड़झाला उजागर

मनरेगा योजना में गड़बड़झाला का मामला अभी तक राजपुर, डुमरांव, इटाढ़ी, नावानगर और चौसा प्रखंड में सामने आ चुका है.

By AMLESH PRASAD | November 8, 2025 10:40 PM

बक्सर. मनरेगा योजना में गड़बड़झाला का मामला अभी तक राजपुर, डुमरांव, इटाढ़ी, नावानगर और चौसा प्रखंड में सामने आ चुका है. बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों की नींद नहीं खुली है. जाहिर सी बात है कि सभी अधिकारी विधानसभा चुनाव में लगे हैं. 30 और 31 अक्तूबर को पूरे राज्य में बारिश होते रहा. खेत-खलिहान पानी से लबालब भर गये थे. मगर इटाढ़ी प्रखंड के दो पंचायतों में मनरेगा योजना से कुल 106 मजदूरों की हाजिरी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किये जाने का मामला उजगार हो चुका है. वहीं छह नवंबर को विधानसभा चुनाव के दौरान भी चौसा, डुमरांव, नावानगर और राजपुर प्रखंड में काम कराकर विभागीय वेबसाइट पर मजदूरों की हाजिरी अपलोड किये जाने का मामला सामने आया है. इटाढ़ी प्रखंड में एक दिन में एक ही मजदूर कई मास्टर रोल पर करते हैं काम इटाढ़ी प्रखंड में मनरेगा योजना अधिकारियों के लिए लूट का अड्डा बन गया है. इस लूट की राशि में रोजगार सेवक से लेकर तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता तथा कार्यक्रम पदाधिकारी की भूमिका संदिग्ध है. वजह यह है कि एक मजदूर कई मास्टर रोल में एक ही दिन काम कर रहे होते हैं. यह दीगर बात है कि हर योजना में चेहरे वहीं होते हैं, पर नाम बदल जाते हैं. नेशनल मोबाइल माॅनीटरिंग सिस्टम की पड़ताल में प्रभात खबर को कुछ ऐसे ही तथ्य मिले हैं. योजना संख्या 20593038 अतरौना के ग्राम गदाईपुर में बूढ़ा यादव के खेत से रमेश यादव के खेत तक करहा सफाई कार्य में 3 नवंबर को मास्टर रोल संख्या 9083 में मजदूरों का नाम रितु देवी, सुशील चौबे, पूनम देवी, सुधीर चौबे, महिमा कुमारी, नीतीश कुमार पाठक, कंचन देवी, मीरा देवी, सूरज राम, फुलकुमारी देवी हैं. अब यही मजदूर जोर शोर से उसी योजना के 3 नवंबर को 9084 संलग्न मास्टर रोल में भी सशरीर उपस्थिति होते हैं. मगर उनके नाम बदल जाते हैं. दूसरी योजना संख्या 20598499 अतरौना के ग्राम अतरौना में राजकुमार सिंह के खेत से चंद्रमा सिंह के खेत तक सफाई कार्य 4 नवंबर को जारी किये गये मास्टर रोल संख्या 9085 व 9086 में भी वही हाल. इसमें भी 9085 मास्टर रोल वाले मजदूर ही हैं. केवल मजदूर की स्थल पोजीशन व पुरुष मजदूर के कपड़े बदल गये हैं. इन सभी मास्टर रोल में मजदूरों को काम करते फोटो अपलोड मनरेगा के विभागीय वेबसाइट पर अपलोड है. क्या कहते हैं मनरेगा निदेशक अभी फिलहाल सभी अधिकारी विधान सभा चुनाव में लगे हैं. चुनाव बाद सभी योजनाओं की जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. प्रशांत कुमार, मनरेगा निदेशक, बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है