Buxar News: छज्जा हादसा में मृत्त बच्ची के पिता ने मकान मालिक पर करायी प्राथमिकी

दो दिन पूर्व शहर के गजाधरगंज मुहल्ले में छत के छज्जा के मलवे से घायल होकर मृत्त बच्ची के पिता द्वारा पड़ोसी मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 9, 2025 9:01 PM

बक्सर .

दो दिन पूर्व शहर के गजाधरगंज मुहल्ले में छत के छज्जा के मलवे से घायल होकर मृत्त बच्ची के पिता द्वारा पड़ोसी मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह हादसा रविवार को गजाधरगंज मुहल्ला स्थित काली मंदिर के पास हुआ था. जिसमें घायल चार वर्षीय बच्ची परी कुमारी की मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतक बच्ची के पिता सोनू राजभर के बयान पर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मकान मालिक पवन जायसवाल पर आरोप लगाया गया कि उनकी लापरवाही के चलते बच्ची को हादसे का शिकार होना पड़ा. |

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है