Buxar News: जमाबंदी लॉक होने से किसानों की बढ़ी परेशानी

प्रखंड के विभिन्न गांव में रैयती किसानों का जमाबंदी लॉक होने से उनकी परेशानी बढ़ी हुई है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 26, 2025 5:50 PM

राजपुर. प्रखंड के विभिन्न गांव में रैयती किसानों का जमाबंदी लॉक होने से उनकी परेशानी बढ़ी हुई है. नामांतरण, बैंकिंग एवं अन्य कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है. जिसके लिए कई किसान विगत एक वर्ष से अंचल कार्यालय से जिला के वरीय अधिकारी तक चक्कर लगा रहे हैं.फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. विगत पांच दिनों से सरकार ने किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए राजस्व महा अभियान के तहत पंचायतवार भी शिविर लगाकर उनसे आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. जिस शिविर से पूर्व उन किसानों को भी जमाबंदी का प्रपत्र तो दिया गया है. लेकिन उनकी जमाबंदी लॉक होने से समस्या के समाधान पर ग्रहण लगा हुआ है. किसान मदन उपाध्याय ने बताया कि सरकार ने राजस्व रिकार्ड को डिजिटल इंडिया के तहत इसे डिजिटल मोड में तो कर दिया. लेकिन रिकॉर्ड समय पर सही तरीके से अपलोड नहीं होने से किसानों की समस्या बनी हुई है. इसकी वजह से नामांतरण भी नहीं हो रहा है. कुछ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं कई अन्य काम पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है