Buxar News: गेहूं की कटाई में जुटे इलाके के किसान

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों किसान अपने खेतों तैयार गेहूं की फसलों की कटाई करने में जुटे हुए हैं

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 7, 2025 9:46 PM

डुमरांव . प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों किसान अपने खेतों तैयार गेहूं की फसलों की कटाई करने में जुटे हुए हैं. हालांकि किसानों के दिन रात मेहनत के बाद अब प्रखंड के विभिन्न जगहों पर खेतों में तैयार गेहूं कटाई शुरू हो गयी है. किसानों के खेत में तैयार गेहूं की फसल की कटनी होनी लगी है. किसानों का कहना है कि गेहूं की कटाई का काम लगभग एक सप्ताह से अधिकतर जगहों पर शुरू है, अब विभिन्न क्षेत्रों में गेहूं की कटाई होने लगी है. इलाके के किसान अपने खेतों में गेहूं फसल तैयार होने के बाद लगातार फसलों की कटाई में जुटे हुए हैं. किसानों का कहना है कि अगलगी से बचाव को लेकर तेजी से कटाई के काम में किसान लगे हुए हैं. लोगों ने बताया कि खेतों में तैयार हुए गेहूं की फसल की कटाई हार्वेस्टर व हाथों के द्वारा हो रही है. इस दौरान तेज धूप होने के कारण किसानों को सुबह 10 बजे के बाद अपने-अपने खेतों से लौट कर घर वापस आना पड़ रहा है. जबकि शाम होते ही किसान गेहूं कि कटाई को लेकर खेतों तक पहुंच रहे हैं. किसानों ने बताया कि धूप इतना तेज हो रहा है कि इस हालत में गेहूं की कटाई करना मुश्किल हो जा रहा है. फिर भी किसी भी हाल में अनाज को घर तक पहुंचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है