तस्करी की शराब के साथ दबोचा गया महिला सहयोगी संग फर्जी दारोगा
एक शातिर शराब तस्कर को उसकी महिला सहयोगी संग दबोचने के साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार को भी जब्त कर लिया गया.
बक्सर. एक शातिर शराब तस्कर को उसकी महिला सहयोगी संग दबोचने के साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार को भी जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर इससे पहले पटना और आरा में फर्जी दारोगा बनकर शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. पकड़े जाने के बाद इस बार भी वह खुद को दारोगा बताते हुए बड़े अधिकारियों से बात कराने की धमकी दे रहा था, लेकिन झांसा देने की अपनी चाल में वह कामयाब नहीं हो सका. मद्य निषेध पुलिस टीम को यह सफलता शहर के गंगा पुल स्थित वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट के पास शुक्रवार को मिली. विभागीय निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह गंगा चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में कार से 31.320 लीटर शराब बरामद की गयी, जिसके बाद कार सवार दोनों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. खुद को दारोगा बताने वाले गिरफ्तार तस्कर रवि किशन सारण जिला के मिश्रवलिया गांव निवासी पशुपति नाथ का पुत्र है. जबकि उसकी सहयोगी की पहचान पटना के चांदमारी रोड निवासी दयानंद ठाकुर की पुत्री अमृता कुमारी के रूप में हुई. इस संबंध में मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ कर शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी जुटायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
