Buxar News: अयोध्या जा रहे भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की सड़क हादसे में गयी जान
क्सर में तैनात भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राम अवतार नीरज का शनिवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गयी है
बक्सर
. बक्सर में तैनात भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राम अवतार नीरज का शनिवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गयी है. यह हृदय विदारक हादसा उतर प्रदेश के सुल्तानपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-330 ए पर हुआ. रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए वे स्कॉर्पियो से सपरिवार अयोध्या जा रहे थे. उसी समय भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में कुल चार लोग सवार थे. जिसमें उनकी पत्नी व पुत्र भी जख्मी हुए हैं, जबकि ड्राइवर को सुरक्षित बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बक्सर के अमरनाथ रजक की स्कार्पियो भवन निर्माण प्रमंडल में किराये पर चलायी जाती है. उसी स्कॉर्पियो से कार्यपालक अभियंता अयोध्या जा रहे थे. मृतक राम अवतार नीरज मूल रूप से बिहार के खगड़िया के निवासी थे. जो तकरीबन दो वर्ष से यहां कार्यपालक अभियंता के पद पर पदस्थापित थे. उनकी मौत की सूचना के बाद विभागीय कर्मियों समेत संवेदकों में शोक की लहर छा गयी. बताया जाता है कि उनकी स्कार्पियो हाई स्पीड ट्रेलर से टकरा गई. जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई. मौके पर पहुंची वहां के स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
