Buxar News: 41 आरटीपीएस कार्यपालक सहायक किये गये सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के कुल 41 आरटीपीएस कार्यपालक सहायकों व लिपिकों को किया गया सम्मानित.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 4, 2025 10:16 PM

बक्सर

. उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के कुल 41 आरटीपीएस कार्यपालक सहायकों व लिपिकों को किया गया सम्मानित. आठवीं बार राज्य स्तरीय आरटीपीएस रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आरटीपीएस कर्मियों शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित एक सम्मान समारोह में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी समाहर्ता विभागीय जांच ग्रिजेश कुमार द्वारा बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 41 आरटीपीएस कार्यपालक सहायकों एवं लिपिकों को सम्मानित किया गया. समारोह का मुख्य उद्देश्य उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना था, जिन्होंने आरटीपीएस के अंतर्गत नागरिकों को समय पर, पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं प्रदान कीं.चयन प्रक्रिया में सेवा की गुणवत्ता, समयबद्ध निष्पादन, नवाचार, और नागरिक संतोष जैसे मापदंडों को आधार बनाया गया था. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, आरटीपीएस के माध्यम से हम आम जनता को अधिकार आधारित सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.यह लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.जिन कर्मचारियों को आज सम्मानित किया गया है, वे इस प्रणाली की रीढ़ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में आरटीपीएस को और अधिक सशक्त बनाने के लिए तकनीकी नवाचारों और मानव संसाधन विकास पर विशेष बल दिया जाएगा.इसके तहत कर्मचारियों के लिए नियमित प्रशिक्षण सत्र और मूल्यांकन की व्यवस्था की जाएगी. सम्मानित कर्मचारियों को प्रमाणपत्र, तथा प्रशंसा-पत्र प्रदान किए गए.साथ ही, विभाग द्वारा यह भी घोषणा की गई कि भविष्य में इस तरह के पुरस्कार कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा ताकि कर्मचारियों में सेवा भावना को प्रोत्साहन मिल सके.यह उपलब्धि जिला, अनुमंडल, अंचल, प्रखंड एवं पुलिस मुख्यालय कार्यालयों में कार्यरत आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों के समर्पित कार्य का प्रतिफल है. सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से मनीषा कुमारी, स्नेहलता, मीरा कुमारी, रेनू, विमलेश तिवारी, ऋषिकेश ओझा, जितेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार चौरसिया, विपिन कुमार, कमलेश कुमार, अभय राय, बबली कुमारी, कुंदन कुमार, विकास कुमार गुप्ता, मुख्तार, नीरज कुमार, विजय, संजीव कुमार मिश्रा (प्रधान लिपिक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय), संचित कुमारी (जिला कल्याण), शाखा, सतीश कुमार समेत अन्य कर्मचारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है