Buxar News: पहलगाम आतंकी हमला के खिलाफ सड़क पर उतरे पूर्व सैनिक

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमला के विरोध में कैंडल मार्च निकाल पूर्व सैनिकों ने आक्रोश जताया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 28, 2025 9:16 PM

बक्सर.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमला के विरोध में कैंडल मार्च निकाल पूर्व सैनिकों ने आक्रोश जताया. कवलदह स्थित शहीद स्मारक से शाहाबाद जोन के हेल्थ केयर डॉ. पी के पाण्डेय व आइइएसएम के जिलाध्यक्ष हरेंद्र तिवारी की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमे सैकड़ों सैनिकों एवम मां मुंडेश्वरी अस्पताल के कर्मचारियों ने भाग लिया. सैनिकों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से इस बार आर पार की लड़ाई एवं पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर अटैक करते हुए सीधा जंग की आवाज उठाई. डॉ. पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह का कायराना हमला आतंकियों द्वारा किया गया है ये भारत के बर्दाश्त से बाहर है. जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि इस बार आर पार की लड़ाई की ही जरूरत है, ताकि पाकिस्तान भविष्य में भारत पर आंख दिखाने की हिमाकत करने पर सौ बार सोचे. जिला उपाध्यक्ष विद्या सागर चौबे ने कहा कि भारत के 140 करोड़ हिंदुस्तानी ग़मों में डूबे हुए हैं और उन्हें अपने प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है कि इस बार पाकिस्तान पर ऐसी कार्रवाई होगी कि उसे पूरी दुनिया देखेगी. मौके पर बी एन पांडेय, श्रीनिवास सिंह, संजय पाठक, आर बी सिंह, हरेंद्र मिश्रा, बलिराम मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, राम नाथ सिंह, किशन लाल व अलख नारायण श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है