Buxar News: आइटीआइ परिसर में आज लगने वाला रोजगार शिविर स्थगित

नगर के आइटीआइ परिसर के संयुक्त भवन में आयोजित होने वाला 28 जून एक दिवसीय रोजगार शिविर स्थगित हो गया है. इसको लेकर अगली तिथि निर्धारित की जाएगी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 27, 2025 9:06 PM

बक्सर

. नगर के आइटीआइ परिसर के संयुक्त भवन में आयोजित होने वाला 28 जून एक दिवसीय रोजगार शिविर स्थगित हो गया है. इसको लेकर अगली तिथि निर्धारित की जाएगी. जिसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जाएगी. इसको लेकर जिला नियोजनालय द्धारा सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से जानकारी दी गयी है. ज्ञात हो 28 जून 2025 को संयुक्त श्रम भवन, बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के परिसर में अवस्थित है, में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाना था. जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है. इसमें भाग लेने वाले युवकों के लिए जल्द ही नयी तिथि जारी की जायेगी. जिससे युवाओं को रोजगार मिलने में परेशानी ना हो,और आसानी से उन्हें रोजगार मिल सकें. इस जॉब कैंप की अगली तिथि की सूचना निर्धारित होने पर सर्वसाधारण को सूचित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है