Buxar News: आज पांडेयपट्टी फीडर से पांच घंटे ठप रहेगी बिजली

गुरुवार को पांडेयपट्टी फीडर से पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक बिजली ठप रहेगी क्योंकि 33 केवी पांडेयपट्टी फीडर में तार मेंटीनेंस का काम चलेगा

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 7, 2025 9:48 PM

बक्सर. गुरुवार को पांडेयपट्टी फीडर से पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक बिजली ठप रहेगी क्योंकि 33 केवी पांडेयपट्टी फीडर में तार मेंटीनेंस का काम चलेगा. यह जानकारी जेई अतुल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्री मानसून समर मेंटेनेंस कार्य के अंतर्गत विद्युत तार का मेंटीनेंस काम कराया जा रहा है. जिस कारण पांडेपट्टी, आसपास के ग्रामीण इलाके और उससे जुड़े कृषि व आवासीय उपभोक्ताओं को इस अवधि में बिजली आपूर्ति नहीं मिल पाएगी. उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे इस निर्धारित समय के दौरान बिजली की अनुपलब्धता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें. मेंटेनेंस कार्य के दौरान लाइनों की जांच, आवश्यक मरम्मत, जर्जर तारों की मरम्मत या बदलने का कार्य किया जाएगा.इसके साथ ही ट्रांसफार्मर, इंसुलेटर और अन्य उपकरणों की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी, जिससे मानसून के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है