Buxar News: हल्की आंधी-पानी में ही गुल हो गयी बिजली, परेशानी
Buxar News: गुरुवार को सुबह 8 बजे हल्की आंधी-पानी के साथ ही बूंदाबांदी हुआ था
बक्सर
. गुरुवार को सुबह 8 बजे हल्की आंधी-पानी के साथ ही बूंदाबांदी हुआ था. लिहाजा हल्की बूंदाबांदी में ही विद्युत विभाग का पोल खुल गया. हल्कीआंधी -पानी भी बिजली विभाग सहन नहीं कर सका. आंधी-पानी खत्म होने के बाद ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली घंटों गुल हो गयी. जिस कारण शहर से लेकर गांवों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.. शहर के निवासी विवेक सिंह का कहना है कि जब विद्युत विभाग के अधिकारी 24 घंटे में 22 घंटे बिजली देने का दंभ भर रहे हैं. पर हकीकत में कुछ और ही है. दरअसल हल्की आंधी के साथ बारिश आते ही बिजली यह कह कर काट दी जाती है कि अमूक फीडर में फाल्ट आ गया है या फिर बिजली की तार पर पेड़ गिर गया है. गुरुवार को सुबह में हल्की आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. सबसे बड़ी परेशानी इस बात की है कि बिजली के आने जाने का कोई समय सीमा निर्धारण नहीं होता है. विभाग कभी लोड शेडिग तो कभी ब्रेक डाउन होने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लेता है. वही शिक्षक सनी सिंह ने कहा कि बिजली विभाग का बिल यदि समय पर जमा नहीं किया गया तो तत्काल नोटिस भेज कर कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है. लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत विभाग लाखों रुपये प्रत्येक वर्ष खर्च करता है. मगर हल्की बारिश में ही उसका पोल खुल जाता है. अभी तो गर्मी शुरू हुई है . अगर यही हाल विद्युत विभाग का रहा तो अप्रैल, मई और जून महीने में क्या स्थिति होगी. विभाग ऐसे ही लापरवाह बना रहा तो जब भीषण गर्मी में पानी के लिए भी जूझना पड़ेगा. लेकिन विभाग इस बात की आवश्यकता महसूस नहीं करती है. उन्हें तो सिर्फ रेवन्यू चाहिए उपभोक्ताओं की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं होता. चुरामनपुर निवासी विवेक कुमार ने बताया की हल्की आंधी या पानी के कारण जिले की बिजली बुझ जाती है, जिससे लोगों को अपने दैनिक कार्यों में परेशानी होती है. इसके अलावा, विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण कई बड़ी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. इस समस्या के समाधान के लिए विद्युत विभाग को आवश्यक कदम उठाने चाहिए. वही बताया कि विद्युत विभाग को अपने तारों और खंभों की नियमित जांच करनी चाहिए. विद्युत विभाग को अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना चाहिए ताकि वे अपने काम को सही तरीके से कर सकें. विद्युत विभाग को जनता की शिकायतों का समाधान करना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
