Buxar News: मेले में दुगोला चैता का हुआ मुकाबला

प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत जलहरा काली स्थान के प्रांगण में रामनवमी के अवसर पर ग्रामीण मेला का आयोजन किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 6, 2025 10:00 PM

राजपुर

. प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत जलहरा काली स्थान के प्रांगण में रामनवमी के अवसर पर ग्रामीण मेला का आयोजन किया गया. इस मेला में मशहूर लोकगीत कलाकार अक्षय त्यागी और ब्यास विनय बिहारी के बीच दुगोला चैता गीत का मुकाबला हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सुधाकर सिंह, विधायक विश्वनाथ राम, मुखिया प्रतिनिधि राजेश यादव, रौशन राजभर, मुखिया अनिल सिंह, उपेंद्र सिंह, धनंजय सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया. तत्पश्चात कलाकारों को पगड़ी और फूल माला से सम्मानित किया गया.सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि ग्रामीण मेला हमारे गांव की सभ्यता और संस्कृति की पहचान है.वर्षो पूर्व से यह ग्रामीण मेला लग रहा है. हमें आपस में मिलकर इस संस्कृति को बचाने की जरूरत है.कलाकारों ने प्रारंभ में देवी गीतों के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया.कलाकारों ने भक्ति गीत के माध्यम से वीर हनुमान की प्रस्तुति कर लोगों में जोश भर दिया. देर शाम तक रामायण महाभारत के विभिन्न प्रसंगों को सुनाया. इस मौके पर राकेश कुमार मनोज चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं हंकारपुर माँ कामख्या धाम परिसर में पूर्व मुखिया लालसाहब सिंह के नेतृत्व में मेला का आयोजन हुआ. जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों के बीच शानदार मुकाबला हुआ. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल के जवानों ने विभिन्न जगहों पर क्षेत्र भ्रमण कर शांति बनाए रखने का अपील किया.म ेला परिसर में मजिस्ट्रेट संजय कुमार के साथ चौकीदार डियूटी पर तैनात रहे. देर शाम तक हंकारपुर एवं जलहरा काली मंदिर परिसर में कलाकारों के चैती गीतों का लोगों ने खूब आनंद लिया. हंकारपुर में क्षेत्र के देवढिया, मंगराव, संगराव, खीरी ,सोनी के अलावा अन्य गांव से हजारों की तादाद में लोग मेला देखने के लिए मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है