Buxar News: स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीआरएम
दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी शनिवार को अपने स्पेशल ट्रेन से पहुंचे
बक्सर
. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी शनिवार को अपने स्पेशल ट्रेन से पहुंचे. हालांकि वे यहां प्लेटफार्म पर उतरे और बगैर समय गंवाए चंद मिनट में ट्रेन पर रवाना होकर डीडीयू की ओर रवाना हो गए. इससे पहले रघुनाथपुर में मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन का जायजा लिया. वे दानापुर-डीडीयू जंक्शन रेलखंड पर निरीक्षण के लिए निकले थे. इस क्रम में उनके द्वारा तल्ख मौसम को देखते हुए संरक्षा से संबंधित कार्यों को विशेष तरजीह देने तथा पेयजल आदि व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर जोर दिया गया. बक्सर स्टेशन पर उतरते ही वे रनिंग गार्ड रूम में पहुंचे और तुरंत लौट गए. इसके बाद स्थानीय अधिकारियों से मशवरा कर आगे जाने के लिए तत्काल ट्रेन पर सवार हो गए. डीआरएम के आगमन के मद्देनजर स्थानीय स्टेशन व बाहरी परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई थी. बाहरी परिसर को पूरी तरह खाली करा दिया गया था, लेकिन वे रनिंग रूम से ही रवाना हो गए. जिससे स्थानीय रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
