Buxar News: मुख्य चौक पर महीनों से टूटा हैं नाले का स्लेप नहीं हुआ मरम्मत
नाले पर स्लेप टूटे होने के कारण प्रतिदिन वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
डुमरांव.
प्रखंड की कोरानसराय पंचायत के एन एच 120 सड़क स्थित चौगाई और मठिला की ओर जाने वाली मुख्य चौक के समीप निर्माण किए गये नाले पर स्लेप टूटे होने के कारण प्रतिदिन वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि कुछ माह पहले कोरानसराय बाजार के मुख्य चौक के समीप सड़क के दोनों किनारे नाला निर्माण किया गया था. जहां इन दोनों सड़कों के मुख्य रास्ते पर नाला बनाने का कार्य किया गया था, जो बनने के बाद ही इसपर लगाया गया स्लेप टूट गया था, जिसे आज तक मरम्मत नहीं किया गया, जिसके कारण लोगों को आए दिन मुश्किलें उठानी पड़ रही है. इस समस्या को लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के प्रदेश संगठन महामंत्री सह भाजपा नेता संतोष दूबे ने बताया कि कोरानसराय पंचायत स्थित मुख्य चौक के समीप डुमरांव-बिक्रमगंज नेशनल हाइवे 120 के किनारे नाला निर्माण कार्य के कुछ दिन बाद ही टूट गया था जिसकी मरम्मत नहीं होने से आसपास सहित वाहन चालकों के बीच दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, उन्होंने बताया कि कोरानसराय से मठिला- सरेंजा, चौसा होते हुए उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली यह एक महत्वपूर्ण सड़क है .वहीं दूसरी तरफ कोरानसराय से लेकर ब्रह्मपुर तक जोड़ने वाली मुख्य सड़क दोनों प्रमुख सड़कों पर नाला निर्माण का स्लेप टूट जाने के वजह से पूरे दिन जाम की स्थिति बन जाती है, जिसके वजह से पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जबकि दोनों सड़कें सिंगल सड़क हैं, जहां लोडेड बालू के ट्रक का प्रवेश करते ही सड़क की स्थिति खराब हो जा रही है और लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
