नया भोजपुर थाने में एसपी का जनता दरबार, दर्जनों मामलों की हुई सुनवाई
नया भोजपुर थाना परिसर में सोमवार को एसपी शुभम आर्य की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया.
डुमरांव. नया भोजपुर थाना परिसर में सोमवार को एसपी शुभम आर्य की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार शुरू होते ही फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते दर्जनों मामले एसपी के समक्ष रखे गए. एसपी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. केस से नाम हटाने के लिए दारोगा ने मांगा घुस : जनता दरबार में सबसे चौंकाने वाला मामला सिमरी थाना से जुड़ा सामने आया. देवंती देवी नामक महिला ने सिमरी थाने के एक दारोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनका पुत्र छोटेलाल बाइक पर लहसुन बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता है. कुछ माह पूर्व लहसुन बेचने के दौरान वह एक गांव में रुककर शराब पी रहा था, इसी बीच पुलिस की छापेमारी हुई और वह बाइक छोड़कर फरार हो गया. बाद में सिमरी थाने में उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी. महिला का आरोप है कि इस मामले में नाम हटाने के एवज में संबंधित दारोगा ने पहले 50 हजार और बाद में 20 हजार रुपये की घूस की मांग की. रोते हुए महिला ने कहा कि वह इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ है और न्याय की उम्मीद लेकर जनता दरबार में आई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी शुभम आर्य ने एसडीपीओ पोलस्त कुमार को तत्काल जांच का निर्देश दिया. एसपी ने स्पष्ट कहा कि आरोप सही पाए जाने पर संबंधित दरोगा को निलंबित करते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसी दौरान शिवानी कुमारी ने जमीनी विवाद से जुड़ा मामला एसपी के समक्ष रखा. एसपी ने थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. थाना भवन की उठी मांग : सामूहिक समस्याओं को लेकर अनिल कुमार सिंह ने नया भोजपुर थाना भवन निर्माण की धीमी प्रगति पर सवाल उठाया और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की. साथ ही नया भोजपुर चौक और पुराना भोजपुर चौक पर लगने वाले जाम की समस्या से एसपी को अवगत कराया. एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों से रिपोर्ट तलब करते हुए यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये. सब्जी मंडी से होती है बाइक चोरी : इसके बाद उत्पल यादव ने सब्जी मंडी क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि फोरलेन किनारे लगने वाली सब्जी मंडी में भारी भीड़ रहती है, जिसका फायदा उठाकर चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस पर एसपी ने नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को मंडी संचालक के साथ बैठक कर बाइक पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये. जनता दरबार के दौरान एक युवक भावुक हो गया और बताया कि 19 दिसंबर को उसकी पत्नी एक नामजद व्यक्ति के साथ फरार हो गई है. उसके दो छोटे बच्चे हैं और अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. एसपी ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए थानाध्यक्ष को तत्काल कार्रवाई और गंभीर जांच के निर्देश दिये. करोड़ों का गबन : जनता दरबार उस समय और गंभीर हो गया, जब को-ऑपरेटिव बैंक में करीब 1.8 करोड़ रुपये के कथित गबन का मामला सामने आया. 20 की संख्या में पहुंचे पीड़ितों ने एक साथ एसपी को बताया कि आरडी और एफडी के नाम पर गरीब, मजदूर और न्यूनतम आय वर्ग के लोगों से पैसे जमा कराए गए, लेकिन अवधि पूरी होने के बाद भी राशि वापस नहीं की गयी. एसपी ने इसे गंभीर आर्थिक अपराध मानते हुए सभी पीड़ितों को सामूहिक रूप से प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. करीब दो घंटे तक चले जनता दरबार में एसपी शुभम आर्य लगातार फरियादियों की समस्याएं सुनते रहे और हर मामले में त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जनता दरबार के समापन पर एसपी ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान पुलिस की प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित किया जायेगा. एसपी ने यह भी कहा कि विभिन्न थानों में जनता दरबार के आयोजन से आम लोगों को सीधा न्याय मिल रहा है और यह सकारात्मक संकेत है कि पुलिस जनता के प्रति जवाबदेह बन रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
