Buxar News: गोलंबर चौक पर न लगें जाम , इसे लेकर डीएम ने एनएच पर दौरा कर दिए निर्देश

वाहन चालाकों को सख्त चेतावानी दी कि कतारबद्ध होकर नियंत्रित गति में व यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन परिचालन करना सुनिश्चित करें

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 10, 2025 5:41 PM

बक्सर. बक्सर-पटना फोरलेन पर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से दुरुस्त करने को लेकर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने पटना व डुमरांव की ओर से बक्सर आने वाली बड़ी वाहनों में से कतारबद्ध तरीके से अलग हटकर चल रहे वाहनों को रोककर लाइन में लगवाया. साथ ही वाहन चालाकों को सख्त चेतावानी दी कि कतारबद्ध होकर नियंत्रित गति में व यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन परिचालन करना सुनिश्चित करें. साथ ही टोल प्लाजा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि टोल प्लाजा से बक्सर की ओर जाने वाले वाहनों को एक पंक्ति में कतारबद्ध रूप से लगवाना सुनिश्चित करें. टोल प्लाजा पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिया गया. डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया कि प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं मोटरयान निरीक्षक के माध्यम से औचक जांच कराते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध शमन करेंगे. पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर को निर्देश दिया गया कि संबंधित थाना से समन्वय स्थापित करते हुए यातायात व्यवस्था का संधारण करेंगे, ताकि बक्सर गोलंबर की तरफ जाम की समस्या उत्पन्न न हो एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है