Buxar News: गठित कोषागों के वरीय और नोडल अधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा
बैठक में मुख्य रूप से सामग्री कोषांग, पोस्टल बैलट पेपर कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग एवं स्वीप कोषांग की तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी.
बक्सर
. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और सफल संचालन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर, डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से सामग्री कोषांग, पोस्टल बैलट पेपर कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग एवं स्वीप कोषांग की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने तथा समयबद्ध रूप से सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया.उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन एक अत्यंत संवेदनशील, उत्तरदायी एवं महत्वपूर्ण कार्य है.जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समय-सारणी, पोस्टल बैलट की प्रक्रिया, मतदान सामग्री के संग्रहण एवं वितरण की व्यवस्था एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विशेष चर्चा की गयी. स्वीप कोषांग को निदेश दिया गया कि वे मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए जीविका दीदी, किसान सलाहकार के सहयोग से प्रभावी अभियान चलाएं.जिससे शत प्रतिशत अधिक मतदाता मतदान में भाग लें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर ने स्पष्ट किया कि सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और किसी भी स्थिति में निर्वाचन कार्य प्रभावित न हो. बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच बक्सर, स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारी शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
