Buxar News: महिला संवाद जागरुकता रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

महिला संवाद के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 18, 2025 10:10 PM

बक्सर

. महिला संवाद के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जानकारी देते हुए जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा किये गये कार्यों को वीडियो फिल्म के माध्यम से दिखाया जायेगा. इसके लिए हर कार्यक्रम स्थल पर जागरुकत्ता वाहन तैनात किया जायेगा. जिसमें बड़े टीवी स्क्रीन पर वीडियो फिल्म दिखायी जायेगी. बक्सर जिले में आठ जागरूकता वाहन के माध्यम से सरकार द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जायेगा. महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने एवं उनकी इच्छाओं एवं आकांक्षाओं को साझा करने के लिए महिला संवाद जैसे नवाचारात्मक कार्यक्रम जीविका से संबद्ध सभी ग्राम संगठनों के माध्यम से गांव-गांव में आयोजित किया जायेगा..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है