Buxar News: नमामि गंगे परियोजना की बैठक में शहर की साफ-सफाई को लेकर डीएम ने जतायी नराजगी
शुक्रवार को डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष में की गयी.
बक्सर. शुक्रवार को डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष में की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बक्सर शहर अंतर्गत घाटों के निर्माण व सौन्दर्यीकरण का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. जिस पर असंतोष व्यक्त करते हुए परियोजना निदेशक बुडकों को निर्देश दिया गया कि बक्सर शहर अंतर्गत घाटों के निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण हेतु अपने स्तर से यथोचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एंव सिवरेज नेटवर्क के निर्माण हेतु चयनित एजेंसी के द्वारा स्थल का रूपरेखा तैयार करने एवं अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया. वही गंगा एवं सहायक नदियों में ठोस एवं अपशिष्ट पदार्थों के प्रवाह को रोकने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि नालों में लगाये गये जाली एवं विनोज का साफ-सफाई चयनित एजेंसी से कराना सुनिश्चित करेंगे. डीएम द्वारा शहर की साफ-सफाई को लेकर खेद व्यक्त किया गया. सभी संबंधित को एक पक्ष के अंदर समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमरांव एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायतों को सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णत प्रतिबंधित कराने हेतु नियमित रूप से सघन छापेमारी कराने का निर्देश दिया. साथ ही साथ डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारी को गोकुल जलाशय के सीमांकन को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया . बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे बक्सर शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
