सामान्य बोर्ड की बैठक में नपं चौसा के विकास व जनसुविधाओं पर चर्चा

नगर पंचायत चौसा कार्यालय में मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक शनिवार को आयोजित की गई.

By AMLESH PRASAD | December 20, 2025 10:31 PM

चौसा. नगर पंचायत चौसा कार्यालय में मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक शनिवार को आयोजित की गई. जिसकी संचालन कार्यपालक पदाधिकारी रानी कुमारी ने की. बैठक में नगर पंचायत चौसा अंतर्गत विकासात्मक योजना व जनसुविधाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. मुख्य पार्षद किरण देवी ने बताया कि व्यापारियों को व्यापार अनुज्ञप्ति (ट्रेड लाइसेंस) निर्गत कराने हेतु नगर में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. नगर के सभी वार्डों में विकास कार्यों को गति देने के लिए आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, आमजन के लिए चापाकल व वाटर कूलर, विभिन्न स्थानों पर यात्री शेड व सामुदायिक शेड का निर्माण, सीमेंटेड कुर्सियों की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों का विस्तार, जरूरत के अनुसार हाई मास्ट लाइट, नाली-गली से जुड़े अन्य कार्यों की स्वीकृति मिलने की जानकारी दी गई. साथ ही सरकार द्वारा मार्च 2026 तक होल्डिंग टैक्स पर लगने वाले पेनल्टी के साथ-साथ ब्याज भी माफ कर दिया गया है. बैठक में ललिता देवी, चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत, साजिदा, हृदय नारायण सिंह, शैल देवी, अंजू कुमारी, रंजू देवी, पार्वती देवी, पुष्पा देवी, दिनेश कुमार, रामबाबू, छोटेलाल चौधरी आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है