Buxar News: सरकार आपके द्वार के तहत लगा विकास शिविर

प्रखंड के चिमनी मुहल्ला स्थित महादलित बस्ती के सामुदायिक भवन के परिसर में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 26, 2025 9:34 PM

केसठ

. प्रखंड के चिमनी मुहल्ला स्थित महादलित बस्ती के सामुदायिक भवन के परिसर में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश राम ने की .इस दौरान विभिन्न समस्याओं की जानकारी लेने के लिए चर्चा परिचर्चा की गई . महादलित बस्ती के लोगों से विभिन्न कर्मियों एवं समस्याओं की जानकारी ली गई . चर्चा परिचर्चा में बस्ती के लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा. बस्ती के लोगों ने राशन कार्ड, शौचालय की कमी और आधार कार्ड नहीं बनने को लेकर शिकायत की. वही बीईओ ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए केंद्र खोलने को लेकर वरीय अधिकारियों को सूचना दी जाएगी. वहीं उन्होंने लोगों से नजदीक के विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराने एवं सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारियां दी.इस दौरान कुल सत्रह लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया.मौके पर सुनील कुमार, रूबी कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है