प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने एमपी उच्च विद्यालय परिसर में 24 दिसंबर को संघर्ष दिवस के रूप में मनाया

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के के नेतृत्व में बुधवार को नगर के एमपी उच्च विद्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित किया गया.

By AMLESH PRASAD | December 24, 2025 10:14 PM

बक्सर. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के के नेतृत्व में बुधवार को नगर के एमपी उच्च विद्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित किया गया. बैठक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के प्रादेशिक आह्वान पर संघ के जिला अध्यक्ष केडी सिंह के नेतृत्व में शिक्षक संघर्ष दिवस के रूप में बुधवार 24 दिसंबर को मनाया गया. जिसका संचालन जिला सचिव राघवेंद्र सिंह ने किया. बैठक में विशिष्ट शिक्षक, नियोजित शिक्षक को विद्यालय अध्यापकों को सहायक शिक्षक का दर्जा देने तक संघ द्वारा संघर्ष जारी रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जिला अध्यक्ष केडी सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ण वेतनमान, स्नातक ग्रेड में प्रमोशन, पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आगामी बजट सत्र में विधानसभा का घेराव किया जायेगा. बैठक में सभी शिक्षकों ने एकजुट होकर हक प्राप्ति तक संघर्ष करने का संकल्प लिया. ज्ञात हो कि 24 दिसंबर 2005 को नियोजित शिक्षकों की मांग सेवा स्थायी, 60 वर्ष करने को लेकर शिक्षामित्र ने पटना में आंदोलन किया था. तत्कालीन सरकार द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज शिक्षामित्र पर किया गया था. हजारों जुझारू शिक्षक घायल हुए एवं आंसू गैस के शिकार हुए थे. इस आंदोलन की वर्षगांठ पर संघर्ष दिवस बुधवार को मनाया गया. मौके पर नंदन सिंह, अजय यादव, सुभाष चंद्र पासवान, रामकेश्वर खरवार, अरविंद यादव, जितेंद्र राम, राजेश सिंह, नित्यानंद सिंह, दुर्गेश कुमार गुप्ता, जनार्दन ठाकुर, उमेश कुमार, रोहित कुमार व संतोष कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है