Buxar News: दो अलग-अलग स्थानों से मिले शव, एक की हुई पहचान, दूसरा अज्ञात

गुरुवार सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों से दो शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 19, 2025 5:52 PM

चौसा.

गुरुवार सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों से दो शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी. पहला शव छोटका नुआंव गांव के पास ठोरा नदी पर बने पुल के नीचे से बरामद किया गया. शव की पहचान छोटका नुआंव गांव के निवासी बबन राम के 37 वर्षीय पुत्र गांधी कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार गांधी बुधवार से लापता थे और काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला था. गुरुवार सुबह पुल के पास शव मिलने की सूचना पर परिवार को जानकारी दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर महदह नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना प्रसारित कर दी है और संबंधित इलाकों में पूछताछ जारी है. दोनों घटनाओं को लेकर क्षेत्र में दहशत और आशंका का माहौल है. पुलिस ने बताया कि जांच गंभीरता से की जा रही है. फिलहाल घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है