Buxar News: तेज आंधी-पानी से फसलों को पहुंची क्षति
जिले में गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर लोगों में अफरा-तफरी का अचानक माहौल कायम हो गया
बक्सर
. जिले में गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर लोगों में अफरा-तफरी का अचानक माहौल कायम हो गया. यह अव्यवस्था जिले में तेज हवा एवं बारिश के कारण मौसम में हुए अचानक परिवर्तन की वजह से कायम हो गया. अचानक दिन के दोपहर में रात जैसा माहौल हो गया. बेमौसम बारिश ने नगरवासियों को परेशानी देने के साथ ही किसानों को भी प्रभावित कर दिया है. खेतों में पके व खड़े फसल पर बुरा प्रभाव पड़ा है. जिससे गेहूं की कटनी में विलंब होगा. वही मौसम परिवर्तन से रात जैसा नजारा कायम होने से खिड़की खुला होने के बाद भी घरों की लाइट जलानी पड़ी. सड़कें, गांव एवं शहर पूरी तरह से अंधेरा में तब्दील हो गया. सड़क पर फर्राटे भरने वाली वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया. वाहनों का संचालन दिन के दोपहर में लाइट के सहारे करना पड़ा. वहीं तेज आंधी एवं बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से अपेक्षाकृत राहत मिली. गुरुवार को अधिकतम तापमान गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इसके साथ ही शुक्रवार को भी आकाश में बादल छाये रहने की संभावना बनी हुई है. वहीं तापमान फिलहाल अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना कायम है. वहीं बारिश होने के कारण नगर में सड़के कीचड़ से सन गया. वहीं जल निकासी की कमी वाले सड़कों व सड़क के किनारे जल जमाव दिखा. जिससे नगर के लोगों को भी परेशानी हुई. सड़कों पर बारिश के कारण हुआ जलजमाव : बेमौसम मूसलाधार बारिश के कारण नगर के विभिन्न सड़कों पर जल जमाव कायम हो गया है. इसके साथ ही सभी सड़के कीचड़ से सन गया है. जिससे नगर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर के स्टेशन रोड, आईटीआई रोड, आईटीआई फिल्ड, कॉलेज गेट, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी समेत नगर के मेन रोड में भी जल जमाव हो गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं नगर के किला मैदान के पास पेड़ सड़क गिर गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
