Buxar News: कट्टे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश

एक बीस वर्षीय युवक देसी कट्टा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 4, 2025 9:58 PM

बक्सर.

एक बीस वर्षीय युवक देसी कट्टा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. टाउन थाना की पुलिस को यह कामयाबी रविवार को नगर के बाईपास रोड में मिली. तलाशी में उसके कमर से देसी कट्टा बरामद होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपित की पहचान औद्योगिक क्षेत्र थाना के साहोपारा निवासी धर्मेन्द्र पांडेय का पुत्र अमित पांडेय के रूप में हुई. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो कमर से कट्टा बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि कट्टा खेत में लावारिश हालत में पड़ा था. जिसे देखने के बाद वह उठा लिया था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है