राजस्व महाभियान में बाधा उत्पन्न करने पर 16 विशेष सर्वे संविदा कर्मी किये गये चयन मुक्त
जिले में चल रहे राजस्व महाअभियान के पहले ही दिन से 249 विशेष सर्वे संविदा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.
बक्सर. जिले में चल रहे राजस्व महाअभियान के पहले ही दिन से 249 विशेष सर्वे संविदा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. इस हड़ताल को महाअभियान को बाधित करने की मंशा से प्रेरित मानते हुए भू-राजस्व विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. विभाग के निर्देश के आलोक में अब तक 16 संविदा कर्मियों को चयन मुक्त कर दिया गया है. चयन मुक्त किए गए कर्मियों में तीन क्लर्क, तीन कानूनगो एवं 10 अमीन शामिल हैं. यह कार्रवाई बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी. राजस्व महाअभियान सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य भूमि सर्वेक्षण, रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण और भूमि विवादों का शीघ्र निपटारा करना है. अभियान की शुरुआत के दिन से ही जब एक बड़ा संविदा कर्मी वर्ग हड़ताल पर चला गया, तो इससे कार्यों की गति पर प्रतिकूल असर पड़ा. प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की. विभाग का मानना है कि संविदा कर्मी अपने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे न केवल सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चयन मुक्त किए गए कर्मियों की सूची जिला भू-अभिलेख कार्यालय में जारी कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
