डुमरांव की लाइफ लाइन सड़क के दिन बहुरे, निर्माण कार्य हुआ शुरू
डुमरांव शहर के बीचों-बीच गुजरने वाली सड़क एनएच 120 की स्थिति जर्जर हो गयी थी. लंबे समय से इस मार्ग की स्थिति बदहाल थी.
डुमरांव. डुमरांव शहर के बीचों-बीच गुजरने वाली सड़क एनएच 120 की स्थिति जर्जर हो गयी थी. लंबे समय से इस मार्ग की स्थिति बदहाल थी. शहर से गुजरने वाली सड़क का पता नहीं चलता था कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है. हालांकि बदहाल हुए सड़क के निर्माण कार्य शुरू हो गया है. सड़क के निर्माण कार्य पुराना भोजपुर फोरलेन स्थित पुल से लेकर माता डुमरेजनी मंदिर के द्वारा तक कराया जाएगा. इस सड़क के मरम्मत कार्य के लिए कुल एक करोड़ 30 लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है. पुराना भोजपुर पुल से माता डुमरेजनी तक सड़क की कुल लंबाई 5.2 किलोमीटर है. इस कार्य को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी सीताराम इंफ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी को दी गयी है. सड़क निर्माण के दौरान वाहन चालकों एवं ट्रैफिक समस्या को देखते हुए प्रशासन ने इसके लिए पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था की है. इस कार्य को पूर्ण करने में करीब एक महीने का समय लगेगा. इस संबंध में डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क निर्माण के दौरान ट्रैफिक समस्या को देखते हुए चार जगहों पर डाइवर्ट रूट बनाया गया है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानीयों का सामना न करना पड़े. इसके लिए पहला डायवर्सन प्वाइंट नवानगर में बनाया गया है. दूसरा डायवर्सन पॉइंट शहर से पहले टेढ़की पुल के पास बनाया गया है. तीसरा डायवर्सन प्वाइंट कृषि कॉलेज के पास बनाया गया है. वही चौथा डायवर्सन प्वाइंट पुराना भोजपुर पुल के पास बनाया गया है. डुमरांव शहर मार्ग से छोटे तथा भारी वाहनों के आवागमन को लेकर पूर्णतः रोक लगा दी गयी. बड़े वाहनों को मालिया बाग से ही जगदीशपुर, बिहिया एवं ब्रह्मपुर के रास्ते एनएच 922 पर जाने के लिए समुचित व्यवस्था कर ली गयी है. इसी तरह से पुराने भोजपुर अंडरपुल के पास भारी वाहनों को रोककर ब्रह्मपुर, बिहिया, जगदीशपुर के रास्ते डायवर्ट किया जा रहा है. भारी वाहन इसी रास्ते से फिलहाल एक महिना गुज़रेगी. वहीं, छोटे वाहन ऑटो इ-रिक्शा बोलेरो स्कॉर्पियो सहित अन्य छोटे वाहन को कृषि कॉलेज से नहर मार्ग होते हुए टेढ़की पुल से निकाला जायेगा. जर्जर सड़क पर आये दिन पलट रहे थे ऑटो बताते चलें कि डुमरांव शहर से होते हुए कोरान सराय जाने वाला मुख्य पथ गड्ढों में तब्दील हो गया था. जिससे आए दिन गड्ढों में फंसकर बाइक सवार, इ-रिक्शा व ऑटो पलटते थे. खासकर डुमरांव रेलवे स्टेशन से लेकर शहर तक सड़क की स्थिति बहुत जर्जर हो चुकी थी. इस समय बरसात का मौसम चल रहा है और गड्ढों में बरसात का पानी भरने के कारण पता नहीं चल पाता था कि कितना गड्ढा है. जिसमें आये दिन छोटे बड़े वाहन फंसकर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते थे. इस मार्ग पर कई बार ई-रिक्शा, ऑटो पलटने से लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं. लोगों से प्रशासन ने की अपील डुमरांव बाजार का रोड जर्जर हो गया है. इस रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए नावानगर, टेढकी पुल, कृषि कॉलेज व पुराना भोजपुर चारों जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. चारों ड्रॉप गेटों पर पुलिस तथा मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. क्या कहते हैं एसडीएम सड़क निर्माण कार्य के दौरान एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि स्थानीय लोग इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें मात्र एक महीने की बात है. सड़क बनने के बाद इस रूट से पुनः यातायात शुरू कर दिया जायेगा. तत्काल जो रूट चार्ट तय किया गया है. उसी रूट से यात्री आवागमन करना सुनिश्चित करें. राकेश कुमार, एसडीएम, डुमरांव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
