buxar news : सेंट्रल जेल के बंदियों को दी जा रही कंप्यूटर की ट्रेनिंग

buxar news : केंद्रीय कारा के बंदियों को तकनीकी रूप से हुनरमंद बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है

By SHAILESH KUMAR | June 17, 2025 10:19 PM

बक्सर. केंद्रीय कारा के बंदियों को तकनीकी रूप से हुनरमंद बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके तहत बंदियों को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा 15 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. यह प्रशिक्षण कुल 90 घंटों का होगा, जिसमें कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी जैसे टाइपिंग, विंडोज संचालन, वर्ड प्रोसेसिंग और इंटरनेट का उपयोग सिखाया जायेगा. राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 11 जून को बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी द्वारा पटना से ऑनलाइन शुरू गया था. यह कार्यक्रम एक साथ आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर (पटना), केंद्रीय कारा बक्सर और शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में चल रहा है. बक्सर में इस प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए गृह विभाग द्वारा 10 कंप्यूटर सेट भी मुहैया कराया गया है. जबकि, नाइलिट संस्थान बक्सर द्वारा प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. तकनीकी सहयोग वरिष्ठ शिक्षक सुधांशु श्रीवास्तव और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट सुमित श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है