Buxar News: केसठ के कतिकनार में संकुल संसाधन केंद्र का हुआ शुभारंभ
प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कतिकनार के परिसर में शुक्रवार को संकुल संसाधन केंद्र का शुभारंभ किया गया.
केसठ
. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कतिकनार के परिसर में शुक्रवार को संकुल संसाधन केंद्र का शुभारंभ किया गया. केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व संकुल समन्वयक मनोज कुमार एवं प्रधानाध्यापक त्रिवेणी राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल समन्वयक लक्ष्मण प्रसाद ने की. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिन्हा ने किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने और शैक्षणिक कार्यप्रणाली में सुधार के लिए संकुल संसाधन केंद्र का शुभारंभ किया गया है. संकुल संसाधन केंद्र में शिक्षकों को शिक्षण दक्षता विकास के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. जो छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास में कारगर साबित होगा. इस संकुल के अंतर्गत कुल 9 विद्यालय आते हैं. मौके पर अरुण कुमार , धनजी कुमार सिंह, देवंती कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
